You are currently viewing Yearly meeting of society 27.5.18

Yearly meeting of society 27.5.18

दिनांक 27.05.2018 को आयोजित वार्षिक साधारण सभा में जो सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये, संक्षिप्त रूप में निम्न प्रकार से हैः

1. भोजन/प्रसादी आदि वितरण का कार्य जो कि हर शनिवार को ग्राम दामखेड़ा के मंदिर प्रांगण में होता है वह जारी रखा जावे। जो लोग इस हेतु दान करना चाहते है वे समिति के खाते में राषि भेज सकते है और वे स्वयं किसी भी शनिवार को सायं 06ः30 बजे स्वयं भोजन/प्रसादी वितरित करें तो अतिउत्तम होगा।

2. कोलार रोड़ भोपाल में किसी स्थान पर निःषुल्क चिकित्सा केन्द्र चालू किया जावे।

3. प्रत्येक वर्ष की भांति दिनांक 15.08.2018 को छात्रवृत्ति वितरित की जाने का कार्यक्रम रखा जावे जो कि निम्न प्रकार से प्रस्तावित हैः

क. श्री अब्दुल कलाम आजाद छात्रवृत्ति 09 बच्चों को. सोसायटी निधि से

ख. श्री अब्दुल कलाम आजाद छात्रवृत्ति 01 बच्चे को श्री व्ही.के.तारब द्वारा निधि से

ग. श्री बलवंत सिंह चैहान छात्रवृत्ति 01 बच्चे को श्री के.पी.एस.चैहान द्वारा निधि से

घ. श्रीमती कलावती चैहान छात्रवृत्ति 01 बच्चे को श्री के.पी.एस.चैहान द्वारा

ड. श्रीमती प्रकाष रेजा छात्रवृत्ति 01 बच्चे को श्री पियूष रेजा सागर द्वारा

त. श्रीमती अमिता गुप्ता छात्रवृत्ति 01 छात्रा को श्री ए.के.गुप्ता द्वारा

अन्य सदस्य यदि किसी छात्र को छात्रवृत्ति देना चाहते है तो अपनी स्वीकृति दे सकते है।

4. दिनांक 02.10.2018 को प्लेटफार्म स्कूूल स्टेषन भोपाल में छात्र/छात्राओं को पाठ्य सामग्री एवं अन्य स्कूल सामग्री वितरण का कार्यक्रम रखा जावेगा।

5. वृक्षारोपण का कार्य सदस्यों द्वारा सुझाए स्थान पर किया जावेगा।

6. मेडीकल सहायता कार्यक्रम जारी रखा जावेगा, इस हेतु सोसायटी के सदस्य नाम प्रस्तावित कर सकते है, अधिकतम रू. 5000/- की सहायता की जावेगी।

7. संस्था के लिये जमीन/प्लाॅट खरीदने हेतु जतनेज बनाया जाकर दान द्वारा राषि प्राप्त कर इसके लिये प्रयास किये जावेगे।

जो भी राषि दान करना चाहते है वे निम्न खाते में राषि डाल सकते हैः

Name of Account: Ankit Blue sky Education & Social Welfare Society

Account No: 152811100000122

IFSC Code: ANDB0001528

Leave a Reply