You are currently viewing Today 20-09-2022, a wheelchair was offered to Shri LK Upadhyay ji in front of his family members

Today 20-09-2022, a wheelchair was offered to Shri LK Upadhyay ji in front of his family members

Dear Members,
Shri LK Upadhyay ji who was currently operated on for cancer showed his wish for a wheelchair to society and today on 20/09/2022 a new wheelchair was offered to Shri LK Upadhyay ji in front of his family members by the members of Lion Club Bhopal Sanskar and Blue Sky Social Welfare Society.

साथियों,
आज ए ब्लू स्काई सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं लायंस क्लब भोपाल संस्कार के माध्यम से श्री एल के उपाध्याय जी, जिनका वर्तमान में कैंसर का ऑपरेशन हुआ था तथा उनके द्वारा सोसाइटी के समक्ष अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए एक व्हीलचेयर की इच्छा व्यक्त की गई थी, जिस हेतु आज दिनांक 20/09/2022 को लॉयन क्लब भोपाल संस्कार एवं ब्लू स्काई सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के माध्यम से एक नई व्हीलचेयर उनके परिवारजनों के समक्ष श्री एल के उपाध्याय जी को भेंट की गई । जिसे हेतु उनके परिवार द्वारा बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया तथा सोसाइटी द्वारा उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की गई एवं उनके परिवार को भविष्य में किसी भी अन्य जरूरत मंद सहायता हेतु विश्वास दिलाया गया की क्लब सदैव जो भी संभव मदद होगी इस हेतु तत्पर रहेगा।
धन्यवाद
🙏

Leave a Reply