You are currently viewing Sitaram Rasoi Distribution 21.06.22

Sitaram Rasoi Distribution 21.06.22

“Spread love everywhere you go. Let no one ever come to you without leaving happier.”

Today is 21/06/22, Tuesday, our Blue Sky organization, located on the premises of Village Pipliya Keso, Distributed prasad in the memory of Late Smt. Neetu (Auna Gupta) ). May God keep his family healthy and happy.

आज दिनांक 21/06/22 दिन मंगलवार को आपकी हमारी ब्लू स्काई संस्था, ग्राम पिपलिया केसो, कोलार रोड, भोपाल के परिसर में स्थित, माँ अन्नपूर्णा दरबार की सीताराम रसोई/साईं रसोई में आज का भोजन/प्रसादी स्व श्रीमति नीतू (Auna Gupta) की याद में उनके परिवार द्वारा बनवाया गया। ईश्वर उनके परिवार को स्वस्थ एवम खुश रखे। सर्वप्रथम प्रभू एवं गौमाता को भोग लगाकर गरीब, असहाय, विकलांग, विधवा स्त्री, वृद्ध लोग एवं जरूरतमन्द मजदूरों के बीच आप सभी के सहयोग से वितरित किया गया। कुल 108 से अधिक लोगों को भोजन/प्रसादी का वितरण किया गया।

इस पुनीत कार्य में आप सब सदस्यों का जो सतत सहयोग संस्था को प्राप्त हो रहा है संस्था उसके लिए सभी का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है।🙏🙏🙏


भोजन/प्रसादी वितरण की कुछ तस्वीरें संलग्न है।👆👆👆

सचिव
ए. ब्लू स्काई सोसियल वेलफेयर एन्ड एज्युकेशन सोसायटी,
ग्राम-पिपलिया केसो, कोलार रोड
भोपाल (म.प्र.)

Leave a Reply