“Love and kindness are never wasted. They always make a difference”
Thanks to Smt. Sadhna Dubey and her entire family on behalf of the Blue Sky family and heartfelt gratitude and thanks to all for the continuous support
आज दिनांक 19/05/22 दिन गुरुवार को आपकी हमारी ब्लू स्काई संस्था, ग्राम पिपलिया केसो, कोलार रोड, भोपाल के परिसर में स्थित, माँ अन्नपूर्णा दरबार की सीताराम रसोई/साईं रसोई में आज का भोजन/प्रसादी, श्रीमती साधना दुबे एवं उनके परिवार की ओर से तैयार करवाकर सर्वप्रथम प्रभू एवं गौमाता को भोग लगाकर गरीब, असहाय, विकलांग, विधवा स्त्री, वृद्ध लोग एवं जरूरतमन्द मजदूरों के बीच आप सभी के सहयोग से वितरित किया गया। कुल 108 से अधिक लोगों को भोजन/प्रसादी का वितरण किया गया।
श्रीमती साधना दुबे एवं उनके पूरे परिवार को ब्लू स्काई परिवार की ओर से साधुवाद/आभार।
इस पुनीत कार्य में आप सब सदस्यों का जो सतत सहयोग संस्था को प्राप्त हो रहा है संस्था उसके लिए सभी का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है।🙏🙏🙏










भोजन/प्रसादी वितरण की कुछ तस्वीरें संलग्न है।👆👆👆
सचिव
ए. ब्लू स्काई सोसियल वेलफेयर एन्ड एज्युकेशन सोसायटी,
ग्राम-पिपलिया केसो, कोलार रोड
भोपाल (म.प्र.)