You are currently viewing Sitaram Rasoi Distribution 16.05.22

Sitaram Rasoi Distribution 16.05.22

“दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।”

On the first death anniversary of Omkar, Prasad Gupta Food was prepared and distributed by the family in Sitaram Rasoi/Sai Rasoi of Mother Annapurna Darbar, located on Bhopal’s



आज दिनांक 16/05/22 दिन सोमवार को आपकी हमारी ब्लू स्काई संस्था, ग्राम पिपलिया केसो, कोलार रोड, भोपाल के परिसर में स्थित, माँ अन्नपूर्णा दरबार की सीताराम रसोई/साईं रसोई में आज का भोजन/प्रसादी, स्वर्गीय श्री ओंकार प्रसाद गुप्ता जी की पहली पुण्यतिथि पर उनके परिवार की ओर से तैयार करवाकर बंटवाया गया।सर्वप्रथम प्रभू एवं गौमाता को भोग लगाकर गरीब, असहाय, विकलांग, विधवा स्त्री, वृद्ध लोग एवं जरूरतमन्द मजदूरों के बीच आप सभी के सहयोग से वितरित किया गया। कुल 108 से अधिक लोगों को भोजन/प्रसादी का वितरण किया गया। ब्लू स्काई परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित है।🙏🙏

इस पुनीत कार्य में आप सब सदस्यों का जो सतत सहयोग संस्था को प्राप्त हो रहा है संस्था उसके लिए सभी का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है।🙏🙏🙏

भोजन/प्रसादी वितरण की कुछ तस्वीरें संलग्न है। 👇👇👇

सचिव
ए. ब्लू स्काई सोसियल वेलफेयर
एन्ड एज्युकेशन सोसायटी, ग्राम-पिपलिया केसो, कोलार रोड
भोपाल (म.प्र.)

Leave a Reply