“No act of kindness, no matter how small, is ever wasted.”
Dear Colleagues,
With the help of all of you today, checks were given to Kumari Sadia Khan for a scholarship for the year 2022-23 by Blue Sky Social Welfare Society. Sadia Promised that whenever she becomes in the future, she will also help the poor and differently able children in the same way.
आदरणीय साथियों,
आप सभी के सहयोग से आज 25 बटालियन स्थित शासकीय स्कूल में कुमारी सादिया खान को ब्लू स्काई सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वर्ष 2022- 23 के लिए स्कॉलरशिप हेतु चेक प्रदान किए गए तथा कुमारी सादिया द्वारा सोसाइटी को वचन दिया गया कि भविष्य में जब भी वह आत्मनिर्भर हो जाएंगी, तब वह भी समाज हेतु इसी प्रकार गरीब, निर्धन, दिव्यांग बच्चों की सहायता करेंगी। इस हेतु सोसाइटी अपने सदस्यों को साधुवाद एवं धन्यवाद देती है।




सचिव
ए. ब्लू स्काई सोसियल वेलफेयर एन्ड एज्युकेशन सोसायटी,
ग्राम-पिपलिया केसो, कोलार रोड
भोपाल (म.प्र.)