You are currently viewing Our Senior members spent some time with Divyang children Along with Chairman Municipal Corporation at Nehru Nagar, Bhopal

Our Senior members spent some time with Divyang children Along with Chairman Municipal Corporation at Nehru Nagar, Bhopal

Dear Colleagues,
Today our senior members spent some time with Divyang children at Nehru Nagar, Bhopal Ashram of Divyang children
along with the Chairman Municipal Corporation. Fruit and other needy materials were distributed to the children also Honorable Chairman, of Municipal Corporation, Bhopal assured to install of a colored, designed paver block on the approach path from the main gate to the road outside there and install an aqua pressure tile park with a complete swing, etc.

आदरणीय साथियों ,
आज हमारे वरिष्ठ सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों के आश्रम निर्मल शिशु भवन ,नेहरू नगर, भोपाल में दिव्यांग बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत किया, जिसमें इनके साथ अध्यक्ष, नगर निगम,भोपाल माननीय श्री किशन सूर्यवंशी जी द्वारा दिव्यांग बच्चों को फल वितरण एवं अन्य जरूरतमंद सामग्री वितरित की गई तथा माननीय अध्यक्ष, नगर निगम, भोपाल द्वारा वहां पर बाहर मेन गेट से रोड तक जाने हेतु एप्रोच पथ पर कलर्ड, डिजाइनदार पेवर ब्लॉक लगाने तथा आश्रम के अंदर एक एक्वा प्रेशर टाइल पार्क संपूर्ण झूले इत्यादि के साथ लगाने हेतु भी आश्वासन दिया गया कि जल्द ही यह कार्य शुरू किए जाएंगे तथा प्रथम चरण में डिजाइनदार कलर पेबर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा । इस हेतु समस्त सोसाइटी अध्यक्ष, नगर निगम, भोपाल की शुक्रगुजार है तथा कामना करती है की सोसाइटी के सभी सदस्य दिव्यांग बच्चों की ऐसे ही भविष्य में मदद करते रहेगे।

सचिव
ए. ब्लू स्काई सोसियल वेलफेयर एन्ड एज्युकेशन सोसायटी,
ग्राम-पिपलिया केसो, कोलार रोड
भोपाल (म.प्र.)


Leave a Reply