You are currently viewing Food Distribution Program 16/07/2016

Food Distribution Program 16/07/2016

3रा फूड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम दिनांक १६ जुलाई को संपन्न हुआ

सोसायटी के सदस्य साम ७ बजे नेहरूनगर भोपाल के साईं मंदिर पर एकत्र हुए और पास की गरीब बश्ती बापू नगर पहुंचे ,इसके बाद बस्ती के बच्चों को इकठा किया ,उनसे कविताए सुनी ,दोहे सुने ,गाने सुने और उन्से स्वछता के बारे मे बात की।  सभी उपस्थित लोगो को स्वच्छ्ता सपथ दिलाई इसके  बाद  उपस्थित लगभग १२५ बच्चों को बिस्कुइट्स के पैकेट्स बाटे। बच्चों की ख़ुशी देखते ही बनती थी , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद

Leave a Reply