You are currently viewing The scholarship program was organized by Blue Sky Social Welfare Society at Government Higher Secondary School, on the occasion of independence day

The scholarship program was organized by Blue Sky Social Welfare Society at Government Higher Secondary School, on the occasion of independence day

Dear Colleagues,
The scholarship program was organized by Blue Sky Social Welfare Society at Government Higher Secondary School, Chuna Bhatti, Bhopal on the occasion of independence day. Wherein we provided scholarships to needy students. After getting the scholarship, all the students, their parents, teachers, teachers, and professors said thanks a lot to the Blue Sky Social Welfare Society, and all the students promised that they would spend this amount on the expenditure to advance education, and in the future whenever he stands on his feet then they will also help such differently-abled, poor, needy time to time.
Many thanks to all its members and office bearers for the contribution to the efficient organization and scholarship to poor students. The second phase of the scholarship will be organized on 21/08/2022 at Pipliya Kesho, Society Office. For which all of you are invited and you are most requested to please make the scholarship program successful by making a maximum financial contribution to make the scholarship program successful.

आदरणीय साथियों,
आजादी के इस अमृत महोत्सव पर ब्लू स्काई सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, चुना भट्टी, भोपाल एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, 25 बटालियन, भदभदा रोड , भोपाल में छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम चरण में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, चुना भट्टी एवं 25 बटालियन में आज निर्धन छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई तथा छात्रवृत्ति पाकर सभी छात्र,छात्राएं उनके पालक, अध्यापक, अध्यापिका एवं प्राध्यापिका द्वारा ब्लू स्काई सोशल वेलफेयर सोसाइटी को बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद दिया गया तथा सभी छात्र, छात्राओं द्वारा वचन दिया गया कि वह इस राशि को शिक्षा में आगे अग्रसर हेतु होने वाले व्यय पर खर्च करेंगे तथा भविष्य में जब भी वह अपने पैरों पर खड़े होंगे तब वह भी आगे ऐसे ही दिव्यांग, गरीबों, जरूरतमंद इत्यादि की समय-समय पर मदद करेंगे। इस हेतु सभी छात्र छात्राओं द्वारा इस छात्रवृत्ति द्वारा दी गए दी गई राशि को कैसे खर्च करना है, इस हेतु उनके द्वारा अपने विचार भी व्यक्त किए गए।


सोसाइटी अपने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को इस कुशल आयोजन एवं गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु दिए जाने वाले योगदान के लिए सभी सदस्यों को बहुत धन्यवाद देती है तथा भविष्य में ऐसी कामना करती है की सभी सदस्य ऐसे ही जरूरतमंद गरीब असहाय छात्र-छात्राओं की मदद करते रहेंगे।
छात्रवृत्ति का द्वितीय फेज दिनांक 21/08/2022 पिपलिया केशो, सोसाइटी ऑफिस में किया जाएगा। जिस हेतु आप सभी लोग आमंत्रित हैं एवं आप सबसे निवेदन है कि कृपया छात्रवृत्ति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वित्तीय योगदान कर छात्रवृत्ति कार्यक्रम को सफल बनाएं।
भवदीय
धन्यवाद
🙏🙏
(ब्लू स्काई सोशल वेलफेयर सोसाइटी, भोपाल)

Leave a Reply