Dear Members,
On 14th August 2022, with the cooperation of all of you, approximately 35 disabled children’s medication support was provided by Blue Sky Welfare Society. (Mother Teresa Ashram), Nehru Nagar, Bhopal, gave the list of medicines to Blue Sky Welfare Society by the director Sister Shirin. They appealed to provide the medication which is given daily to children who are disabled. After the tenacious efforts of Dr. Manoj Jain ji, founder of Blue Sky Welfare Society’s emergency medical aid fund “Sant Sudha Sagar Arogya Nidhi, All the medicines have been provided to the ashram disabled children. Many thanks by Sister Shirin to Blue Sky Welfare Society. Many thanks to all members and office bearers of Blue Sky Welfare Society for their cooperation in this contribution.
We would like to request all the members if they can contribute whatever they can for “Sant Sudha Sagar Arogya Nidhi, society will be grateful to them and we’ll be prepared for the emergency medical help further.
आदरणीय साथियों,
आप सभी के सहयोग से आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को करीब 35 दिव्यांग बच्चों के संस्थान निर्मला शिशु भवन (मदर टेरेसा आश्रम), नेहरू नगर, भोपाल में संचालक सिस्टर शिरीन द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु प्रतिदिन लगने वाली दवाइयों की सूची ब्लू स्काई वेलफेयर सोसाइटी को दी गई थी, जिस पर उनके द्वारा निवेदन किया गया था कृपया यह दवाइयां जो बच्चों को दिव्यांग बच्चों को रोज दी जाती हैं, यदि वह सोसाइटी के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाए तो दिव्यांग बच्चों हेतु बहुत बड़ी सहायता होगी। इस हेतु ब्लू स्काई वेलफेयर सोसाइटी के आकस्मिक चिकित्सा सहायता कोष “संत सुधा सागर आरोग्य निधि” के संस्थापक डॉ मनोज जैन जी के अथक प्रयास से संपूर्ण दवाइयों को मार्केट से लेकर आज दिव्यांग बच्चों के आश्रम में भेंट की गई। जिसे हेतु सिस्टर शिरीन द्वारा ब्लू स्काई वेलफेयर सोसाइटी को बहुत धन्यवाद दिया गया। इस योगदान हेतु ब्लू स्काई वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों को उनके सहयोग हेतु बहुत-बहुत साधुवाद एव धन्यवाद।
इस हेतु सभी सदस्यों से अनुरोध है कि यदि “संत सुधा सागर आरोग्य निधि” हेतु जो भी योगदान दे सकते हैं तो सोसाइटी उनकी आभारी रहेगी तथा आगे भी आकस्मिक चिकित्सा सहायता हेतु सोसाइटी “संत सुधा सागर आरोग्य निधि” से जरूरतमंदों की चिकित्सा सहायता हेतु तत्पर रहेगी।
भवदीय
धन्यवाद




🙏🙏
(ब्लू स्काई सोशल वेलफेयर सोसाइटी,भोपाल)