Respected Members,
With the support of all of you, today, July 9, 2022, at 5:00 pm, two wheelchairs and two number walkers were dedicated to the institution of disabled children in Nirmal Shishu Chhaya, Nehru Nagar, Bhopal. It wasn’t accomplished without your donation and support. There were well wishes for all of you in the happiness on the faces of all the children.
आदरणीय सदस्य,
आप सभी के सहयोग से आज दिनांक 9 जुलाई 2022 शाम 5:00 बजे दिव्यांग बच्चों के संस्थान निर्मल शिशु छाया, नेहरू नगर, भोपाल में दो व्हीलचेयर एवं दो नंबर वाकर संस्था को समर्पित किए गए ,यह कार्य आप सभी के दान एवम सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। वहां के सभी बच्चों के चहरे की खुशी में आपके लिए wel wishes थी,सभी का बहुत बहुत साधुवाद।




सचिव
ए. ब्लू स्काई सोसियल वेलफेयर एन्ड एज्युकेशन सोसायटी,
ग्राम-पिपलिया केसो, कोलार रोड
भोपाल (म.प्र.)