You are currently viewing Yearly meeting of the society 29.05.2022

Yearly meeting of the society 29.05.2022

आज दिनांक 29 मई 2022 को ए ब्लू स्काई सोशल वेलफेयर सोसाइटी की आम सभा का आयोजन सोसाइटी के हेड ऑफिस ग्राम पिपलिया केशो में किया गया, जिसमें वर्ष 2021-22 के समस्त आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिस पर सोसाइटी के समस्त सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया,इसके बाद आगामी वर्ष में लिए जाने वाले सामाजिक कार्यों पर चर्चा की गई,इस वर्ष 108बच्चों को छात्रवृत्ति दिए जाने,अतिगरिब एवम अपने घर या आसपास काम करने वालो को आकस्मिक चिकित्सा के लिए कार्य करने,चिकित्सा शिविर आयोजित करने, प्यायु की व्यवस्था सहित छात्र छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के कार्यक्रम लेने की सहमति हुई। एवं सोसाइटी के 2022- 23 में किए जाने वाले कार्यक्रमों की एक रूपरेखा तैयार की गई।

Today, on 29th May 2022, the general meeting of A Blue Sky Social Welfare Society was organized in the head office of the society, village Pipliya Kesho, wherein the income and expenditure for the years 2021-22 was presented.

बैठक में उपस्थित एवम बैठक में न आ पाए परंतु मन से उपस्थित सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

सचिव
ए. ब्लू स्काई सोसियल वेलफेयर एन्ड एज्युकेशन सोसायटी,
ग्राम-पिपलिया केसो, कोलार रोड
भोपाल (म.प्र.)

Leave a Reply