“क्षमा करने वाले दो लोगों का मिलन ही, सुखी वैवाहिक जीवन है।”
On the occasion of the marriage of poor girl Preeti, after discussing with her family, Society decided to bear the expenses of poor girl Preeti’s marriage and all the banquets to be held in the Arya Samaj temple during the marriage.
निर्धन कन्या कुमारी प्रीति के विवाह के उपलक्ष में सोसाइटी द्वारा उनके परिवार के साथ चर्चा कर , विवाह में आर्य समाज मंदिर में होने वाले समस्त प्रीतिभोज का खर्चा सोसायटी द्वारा वहन करने का निर्णय लिया। जिस हेतु उनके परिवार को शादी वाले दिन के प्रीतिभोज हेतु होने वाला समस्त खर्चा उनको नगद प्रदान किया गया इसके अतिरिक्त सोसाइटी द्वारा एक स्टील अलमीरा कोलार रोड, लक्ष्मी फर्नीचर से खरीद कर सप्रेम भेंट दे दी दे दी गई ,इसके अलावा श्री मनोज जैन जी से प्राप्त प्रेशर कुकर,मंजू गुप्ता से प्राप्त ५ स्टील के बर्तन एवम श्रीमति अलका गुप्ता से प्राप्त चादर ,सदस्यों ने प्रीति के घर पहुंच कर उसे भेंट की।
उपरोक्त निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग हेतु ब्लू स्काई सोशल वेलफेयर सोसाइटी अपने सभी सदस्यों को साधुवाद एवं धन्यवाद व्यक्त करती है तथा कामना करती है कि भविष्य में सोसाइटी के सभी सदस्य मिलकर इस प्रकार के शुभ कार्य में अग्रसर रहेंगे।
इसके अतिरिक्त जो सदस्य अपने स्तर पर जो भी भेट एवं गिफ्ट देना चाहें, वह उनको सोसाइटी के माध्यम से उनके घर पर पहुंचा दिए जाएंगे! शादी 18.5.22 को है।
धन्यवाद
सचिव
( ए ब्लू स्काई एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, भोपाल)






